उदयपुर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से शुरु की जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च कर दिया गया है।
जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि जय एकलिंगनाथ मेवाड के नाम से बने इस यूट्यूब चैनल में संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी बचाओ मुहिम को जोर-शोर से प्रचारित किया जाएगा। संगठन का उद्देश्य है कि बेटी बचाओ-बेटी बचाओ की यह मुहिम आम लोगों और खासकर महिलाओं तक पहुंचे, ताकि कोख में मरने वाली बेटियों को बचाया जा सके और जो बेटियां पढने नहीं जा रही है उन्हें स्कूल तक पहुंचाया जा सके। श्री बागडी ने कहा कि आर्थिक कारणों से बेटियां स्कूल पढने नहीं जा रही है तो संगठन की ओर से उनकी फीस दी जाएगी और कॉपी किताबे भी दी जाएगी।
इस चैनल में मुहिम को लेकर महिलाओं, स्कूली व कॉलेज छात्राओं के साथ उन युवतियों की प्रतिक्रिया ली जाएगी जो किसी न किसी मुकाम पर सफलता हासिल कर चुकी है। इससे दूसरी लडकियों को भी प्रेरणा मिलेगी।