उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया और सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 24-25 दिसंबर को आरोहण युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि तैयारियांे हेतु पूरे राजस्थान से दिया इकाई के कार्यकर्ता रविवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में षामिल हुए। शांतिकुंज प्रतिनिधि रामावतार, आईआईटी जोधपुर के डॉ. विवेक विजय एवं मुख्य आयोजना अधिकारी उदयपुर जिला पुनीत शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारी हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया और आगे की कार्ययोजना के दिशा निर्देश दिए गए।
आयोजन समिति सदस्य नितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोहण युवा महोत्सव में युवाओं की दैनिक चुनौतियों के आध्यात्मिक समाधानों पर विशेषज्ञ चर्चा, एक्टिविटी जोन, पुस्तक मेला एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिसमे देशभर से युवा भाग लेंगे। सोशल मीडिया वर्टिकल प्रमुख आदित्य ने बताया कि कार्यक्रम में 3 मुख्य विभागों में समानांतर कार्यक्रम चलेंगे जो समग्र स्वास्थ्य, 21 वीं सदी के कौशल एवं सोशल मीडिया व मानवीय संबंधों पर केंद्रित होंगे।