GMCH STORIES

15 को नाकोड़ा जी में लगेगा 56 भोग,11 बसांे से जायेंगे भक्तगण

( Read 2296 Times)

09 Nov 24
Share |
Print This Page

15 को नाकोड़ा जी में लगेगा 56 भोग,11 बसांे से जायेंगे भक्तगण


उदयपुर। ’श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति मण्डल हिरण मगरी सेक्टर 4 की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य चन्द्रानन सागर सुरेीश्वर महाराज की प्रेरणा से श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव के चूरमा ओर छप्पन भोग एवं गौतम परसादी का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल के मनोहर तलेसरा और हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि 14 नवम्बर को शाम 7 बजे हिरणमगरी से 4 स्थित पेटोल पम्प से 11 बसों से भक्तगण नाकोड़ा जी जायेंगे। भोग लगाने से पूर्व वहां वरघोड़ा निकलेगा। छप्पन भोग के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन मंडल की और से होगा। छप्पन भोग के लाभार्थी हस्तीमल लोढ़ा होंगे। वरघोड़ा के लाभार्थी राजेंद्र नाहर, गौतम परसादी में राजेश नलवाया, विक्रम कोठारी, मनोहर तलेसरा, डी सी जैन, महावीर, पारस खोखावत शान्तिलाल पामेचा, संजय खमेसरा,अशोक कुमार बोकडिया, अनिल बरडिया, संजीव लोढ़ा,भारत दाणी, मनीष बोहरा, महावीर बोहरा, रोशनलाल मादरेचा, नवलसिंह, दिलीप  लोढ़ा,विपुल कोठारी, चतरसिंह पामेचा,शांतिलाल,पंकज चपलोत, संजय इंटोदिया,संजय पोरवाल,किरण झगड़ावत, सुंदर छाजेड, दिलीप सामर,चंद्रसिंह खमेसरा, भंवर घरबड़ा,विमल बोहरा, सुरेन्द्र जारोली, पंकज, दीपक मेहता, लोकेंद्र छाजेड़, सुनील,कमलेश कोठारी, संजय चौधरी, जय चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार दोषी सहित अनेक सदस्य सहयोग कर रहे है। सभी सदस्य वहंा लाल कुर्ता व सफेद पायजामा व महिलायें लाल चुन्दड़ पहने रहेंगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like