उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रोटरी बजाज भवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सात वरिष्ठ नागरिकों को उनके उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विज्ञान समिति के संस्थापक डॉ. के.एल.कोठारी थे।इस अवसर पर
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की रीढ़ है। वे समाज की शान है। हमारें मूल्य हमें इस प्रकार के सम्मान करनें की प्रेरणा देते है। वरिष्ठ नागरिकों से हमें जीवन में आगे बढ़नें एवं उनके अनुभव हासिल करनें की सीख मिलती है।
मुख्य अतिथि के.एल.कोठारी ने कहा कि आज जिन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया,उन्होंने अपने जीवन में समाज को काफी कुछ लौटाया है। समाज उनके अनुभवों का लाभ हासिल कर रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि आज देश में 65 वर्ष आयु के उपर पंहुचने वाले देश में मात्र 8 प्रतिशत लोग है उनसे मार्गदर्शन लेना समाज के लिये हितकर है ।इस अवसर पर सात
वरिष्ठ नागरिक सम्मानित-किए गए जिनमें वरिष्ठ नागरिक डॉ. आर.क.ेगर्ग,प्रकाश तातेड़,जी.एल.मेनारिया,पुष्पा कोठारी,सुरेश सियोदिया, विजेन्द्र दोशी, भंवरलाल पोखरना को मुख्य अतिथि के.एल.कोठारी,क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, डॉ. निर्मल कुणावत, कमेटी चेयरमैन लक्ष्मणसिंह कर्णावट, सचिव भरत सरूपरिया ने तिलक लगाकर,उपरना ओढ़ाकर, एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में बोलते हुए डॉ.आर.के.गर्ग ने कहा कि यह देश में बच्चों को विज्ञान समिति, शिक्षक और रोटरी क्लब्स विज्ञान का प्रशिक्षण दे रहा है। समारोह को प्रकाश तातेड़,जी.एल. मेनारिया,पुष्पा कोठारी व भंवरलाल पोखरना ने भी संबोधित किया।
प्रारम्भ में ऋतु मेहता ने ईश वंदना प्रस्तुत की। सतीश जैन,तेजसिंह मोदी,दीपक मेहता ने अतिथि का स्मृित चिन्ह प्रदान किया। पदम दुगड़़ ने कोठारी का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने किया। अंत में आभार सचिव भरत सरूपरिया ने ज्ञापित किया।