GMCH STORIES

फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ

( Read 395 Times)

03 Feb 25
Share |
Print This Page

फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ

उदयपुर। फील्ड क्लब में आयोजित स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ। उपाध्यक्ष राकेश चोरडिया ने जानकारी दी कि कई वर्षों बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में 137 सदस्यों ने भाग लिया। बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्क्वाश, बिलियर्ड्स, स्नूकर और टेबल टेनिस के मुकाबले आयोजित किए गए।
मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि क्लब में हर वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 300 सदस्य परिवार भाग लेते हैं। इस बार कार्यकारिणी द्वारा अन्य खेलों के टूर्नामेंट भी आयोजित किए गए। कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में सदस्यों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। सहसचिव पंकज कनेरिया और कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रताप सिंह, ध्रुवी नलवाया, कविता कुमावत, अभिषेक कालरा, अमित कोठारी, जितेश वनवरिया, और अमित कोठारी ने 23 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक संचालन किया।
सचिव उमेश मनवानी ने विजेताओं और उपविजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि बैडमिंटन के अंडर-11 पुरूष वर्ग में अयांश ठाकुरगोटा, महिला वर्ग में प्रत्यंचा चावत, और अन्य वर्गों में परी आचार्य, ज़हरा मोटागम, लक्ष्य चावत, श्लोक चावत, अनुराज ताया, शुभांग अग्रवाल, कामिया बोलिया, मधुलिका नलवाया, विनीत बया, लोकेश त्रिवेदी, और डबल पुरुष वर्ग में प्रवीण गुर्जर/लोकेश त्रिवेदी, महेंद्र खमेसरा/आदर्श कालरा विजेता रहे।
टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-25 सिंगल में दक्ष न्याति, 26-40 वर्ष सिंगल में वत्सल गांधी, 41-60 वर्ष सिंगल में महेश मेवाड़ा, 60 वर्ष से ऊपर सिंगल में दीपांकर चक्रवर्ती, महिला ओपन सिंगल्स में अनिता गांधी, 100$ युगल में राहुल जैन और दीपांकर चक्रवर्ती, ओपन डबल्स में कुणाल गांधी और वत्सल गांधी विजेता रहे।
टेबल टेनिस में ग्रुप ए (22-30 वर्ष) में सोमिल माहेश्वरी, ग्रुप बी (महिला) में सुशीला मंडावत, ग्रुप सी (अंडर 45) में विक्रमादित्य चौफला, और ग्रुप डी (45 वर्ष से अधिक) में विनीत बया विजेता रहे।
स्नूकर में आकाश वाधवानी और प्रतीक सिंघल, बिलियर्ड्स में आकाश वाधवानी और पवन चावत विजेता बने।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like