राजस्थान, एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के सातवें दिन का मुकाबला एशियन स्टार्स के नाम रहा। मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में ईएमसीएल इवेंट मैनेजमेंट की ओर से आयोजित इस रोमांचक मैच में दर्शकों ने क्रिकेट और देशभक्ति के जोश से सराबोर माहौल का आनंद लिया।
मैच की शुरुआत इंडियन रॉयल्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। टीम के प्रमुख बल्लेबाज नागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन बनाए, जबकि जकाती (28 रन) और राहुल यादव (26 रन) ने भी टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की। इंडियन रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य एशियन स्टार्स के सामने रखा।
एशियन स्टार्स का जवाबी प्रहार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन स्टार्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज ऋषि धवन ने 38 रन, मेहरान ख़ान ने 22 रन, और दिलशान मुनवीरा ने 28 रन बनाकर जीत की मजबूत नींव रखी। इसके अलावा, स्वप्निल पाटिल (12 रन) और सरूल कंवर (17 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर एशियन स्टार्स ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
इस रोमांचक जीत के साथ एशियन स्टार्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। लीग के आगामी मैचों में और भी जबरदस्त क्रिकेट मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।