GMCH STORIES

विद्यालयी अंडर-19 छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता: राजस्थान की शानदार जीत

( Read 9718 Times)

31 Jan 25
Share |
Print This Page

विद्यालयी अंडर-19 छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता: राजस्थान की शानदार जीत

राजस्थान ने 177 रन से दर्ज की बड़ी जीत, वृंदा शर्मा नाबाद 101 रन बनाकर चमकी

एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुंदरवास में आयोजित विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को कुल 12 लीग मुकाबले खेले गए।

राजस्थान बनाम आईपीएससी दिल्ली: दमदार प्रदर्शन

बीएन कॉलेज खेल मैदान में हुए मैच में राजस्थान ने 177 रन से बड़ी जीत दर्ज की। वृंदा शर्मा ने शानदार 101 रन की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा के अनुसार, टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली की टीम मात्र 38 रन पर ऑल आउट हो गई।

🔹 उदयपुर की अल्पना रावत ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके।
🔹 हैप्पी कुमारी ने 3.3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए।
🔹 कीर्ति उपाध्याय ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

अन्य मुकाबलों के नतीजे:

आयोजन सचिव आशुतोष तुली और आयोजन समिति के गोपाल मेहता ने बताया कि अन्य मुकाबलों में यह टीमें विजयी रहीं—

🏏 दिल्ली ने चंडीगढ़ को 71 रन से हराया।
🏏 आंध्र प्रदेश ने पंजाब को मात दी।
🏏 महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को हराया।
🏏 झारखंड ने पश्चिम बंगाल पर जीत दर्ज की।
🏏 छत्तीसगढ़ ने गुजरात को हराया।
🏏 सीबीएसई डब्लूएसओ ने तमिलनाडु को हराया।
🏏 उत्तर प्रदेश ने केरल को शिकस्त दी।
🏏 हरियाणा ने सीआईएससीई को हराया।
🏏 बिहार ने तेलंगाना पर जीत दर्ज की।
🏏 दिल्ली ने पंजाब को हराया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी है और अगले दौर के मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। 🎉🏏

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like