कोच आर्यन को एशियाई चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए परिवारजनों ने बधाई दी। वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 2025 में अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह संगठन भारत के विभिन्न हिस्सों से बॉडीबिल्डर्स और पावरलिफ्टर्स को चयनित कर उनके प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
चयन प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी 2025 को मंगोलपुरी, दिल्ली में किया गया, जिसमें कोच आर्यन ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली और खिलाड़ियों को बेहतरीन तरीके से निर्देशित किया। इस प्रतियोगिता में पावरलिफ्टर इशिका, योगिता और विकास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पावरलिफ्टर कुलदीप ने कोच आर्यन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यभार संभालने पर अपनी खुशी जाहिर की। परिवारजनों और रिश्तेदारों ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी। सभी ने मिलकर कोच आर्यन का भव्य स्वागत किया।