भीलवाड़ा में संगम विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान के सहयोग से अंतर-पीढ़ी संबंध प्रोत्साहन कार्यशाला आयोजित हुई। कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना और उप-कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने अनुशासन और सेवा को सशक्त परिवार की नींव बताया। डॉ. बीएल जगेटिया और लेफ्टिनेंट डॉ. राजकुमार जैन ने एनसीसी कैडेट्स को विचार परिवर्तन और लक्ष्य निर्धारण पर मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में युवाओं को सम्मानित किया गया। डॉ. संजय गोदारा, डॉ. श्वेता बोहरा, डॉ. गौरव सक्सेना समेत कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे।