GMCH STORIES

बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

( Read 702 Times)

11 Apr 25
Share |
Print This Page

बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन


संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा में दिनांक 17 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक "बायोइन्फॉर्मेटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोग: जीनोमिक विश्लेषण" विषय पर 15 दिवसीय लघु अवधि प्रमाणपत्र कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक विश्लेषण की नवीनतम तकनीकों एवं अनुसंधानों से अवगत कराना था।इस तीन-सप्ताहीय कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों को आधुनिक जैव सूचना विज्ञान की विधियों और उनके अनुप्रयोगों की गहन जानकारी प्रदान की गई।प्रथम सप्ताह में बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक डेटाबेस, सीक्वेंस एलाइनमेंट, जीनोम असेंबली और एनोटेशन तथा फंक्शनल जीनोम एनोटेशन जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। प्रमुख वक्ता डॉ. टीकम चंद डाकल को (MLSU) एवं डॉ. अभिषेक कुमार (मणिपाल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद) रहे।द्वितीय सप्ताह में तुलनात्मक जीनोमिक्स, फाइलोजेनेटिक विश्लेषण, प्रोटीन मॉडलिंग, आणविक डॉकिंग, बायोइन्फॉर्मेटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए ,अलीशा परवीन (मणिपाल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद), डॉ. टीकम चंद डाकल, डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. अंकिता सिंह ( देहरादून, उत्तराखंड) ने सहभागिता की।तृतीय सप्ताह में बायोस्टैटिस्टिक्स, वैज्ञानिक लेखन एवं प्रकाशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के जीनोमिक्स में अनुप्रयोग तथा केस स्टडीज पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। इस सप्ताह के प्रमुख वक्ता रहे डॉ. हरीश एम एल एस यू, डॉ. नरोत्तम शर्मा  देहरादून, उत्तराखंड) और डॉ. अंकिता सिंह  देहरादून, उत्तराखंड)रहे।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. शाहदाब हुसैन ने संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. करुनेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. राजीव मेहता एवं डीन प्रो. डॉ. प्रीति मेहता का हृदय से आभार प्रकट किया। 
विशेष आभार सम्माननीय विषय विशेषज्ञों डॉ. टीकम चंद डाकल, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अलीशा परवीन, डॉ. हरीश मंगेश, डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. अंकिता सिंह और डॉ. नरोत्तम शर्मा का, जिन्होंने अपने समय, ज्ञान और अनुभव से प्रतिभागियों को अत्यंत लाभान्वित किया।
डॉ. शाहदाब हुसैन ने आयोजन समिति के समर्पित सदस्यों – डॉ. गुनमाला गुग्लिया, डॉ. रीना मोदी एवं श्री जयन्त शर्मा का भी विशेष धन्यवाद प्रकट किया, जिनकी अथक मेहनत, समर्पण और टीमवर्क के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like