भीलवाड़ा, स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में 25 मार्च को ग्यारवाह दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता श्री रामपाल सोनी,चेयरमैन,संगम समूह, मुख्य अतिथि प्रो. शैलेंद्र सराफ - निदेशक राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी,पूर्व चेयरमैन यूपीएससी एवं चेयरमैन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली,प्रो पी के सिंह,डायरेक्टर आईआईएम त्रिचि रहे।विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में कुल 41 पीएचडी की डिग्री,27 टॉपर्स को गोल्ड मैडल, यू जी, पीजी डिग्री सहित कुल 661 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।
रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं को सत्य,निष्ठा,ईमानदारी की शपथ दिलाई। कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक,शोध ,खेलकूद ,एनसीसी एनएसएस आदि उपलब्धियां के बारे में सभा को अवगत कराया। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रो. शैलेंद्र सराफ - निदेशक राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद,मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी,पूर्व चेयरमैन यूपीएससी ने सभी डिग्री लेने आए छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। दीक्षांत भाषण में अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी,पूर्व चेयरमैन यूपीएससी एवं चेयरमैन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बदलते हुए युग में युवाओं को तैयार रहने के लिए कहा।नवीन आईटी तकनीक,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे।अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रामपाल सोनी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थियों को तकनीक तथा समय के अनुसार अपने आप को परिवर्तित करना चाहिए तथा अपने मूल सिद्धांतों को हमेशा याद रखना चाहिए, उन्होंने सफल आयोजन के लिए संगम विश्वविद्यालय परिवार का सक्सेना का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर आईडीपी, कॉम्पेंडियम,संगम उत्कर्ष,प्रतिबिंब, एलोक्वेंट आदि का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने सभी अतिथियों,विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर संगम ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ एसएन मोदानी,मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग सोनी,एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीके सोडाणी, आदि उपस्तीथ थे। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जग भूषण शर्मा ने परीक्षा एवं डिग्री के बारे में बताया कि इस बार डिग्री में विभिन्न सिक्योरिटी डिजिटल फीचर उपलब्ध कराए गए है।संचालन डा सीमा काबरा, डा अनुराग शर्मा द्वारा किया गया।जनसंपर्क अधिकारी डा राजकुमार जैन ने बताया की दीक्षांत कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों को एनसीसी गार्ड दिया गया तथा प्रोसेशन के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।समारोह के संयोजक प्रो विनेश अग्रवाल ने सफल आयोजन केलिए टीम सदस्यों का आभार जताया।गोल्ड मेडल में इस बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है।