GMCH STORIES

रंगारंग प्रस्तुति के साथ ला यूनियन 2024 का आगाज

( Read 6457 Times)

14 Apr 24
Share |
Print This Page

रंगारंग प्रस्तुति के साथ ला यूनियन 2024 का आगाज


भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में वार्षिक कार्यक्रम सांस्कृतिक, खेलकूद ,तकनीकी कार्यक्रम ला यूनियन 2024 का आगाज किया गया। दो दिवसीय ला यूनियन 2024 उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ आनंद शर्मा, विशेष अतिथि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा प्रिंसिपल मोनमोयरी मुखर्जी थे।प्रोफेसर आनंद शर्मा ने लॉनियन 2024 के शानदार आगाज के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी।


संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को विजेता बनने की बधाई दी तथा  सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए खेल भावना से ओतप्रोत संदेश दिया। ला यूनियन की आयोजन सचिव डा श्वेता बोहरा ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने  इसमें हिस्सा लिया है जिसके अंतर्गत प्रथम दिन रिले रेस, शॉटपुट ,लोंगजंप,वॉलीबॉल,बिजनेस दंगल, आईपीएल ऑक्शन,नुक्कड़ नाटक,टेक स्क्रिबल,चेस,स्टैंडअप कॉमेडी,ड्रेस आउट ऑफ वेस्ट,बास्केटबॉल,बॉक्सक्रिकेट,स्ट्रीट डांस,पार्क पैक्टोरियलनेटवर्स एरेना आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।उद्घाटन के अवसर पर  संगम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। ला यूनियन आयोजक कोर टीम सदस्य में कन्वेनर प्रो विनेश अग्रवाल,को कन्वेनर डा अनुराग शर्मा, स्टूडेंट कोर कमेटी में हर्ष सोमानी, आर्यन सेठिया ,सृष्टि राज ,प्रीतम ,सेजल संचेती ,सूरज ,दीपक भट्ट, विश्वजीत, कशिश , निर्विता ,खुशी ,अभिनव जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। ला यूनियन उद्घाटन पर संगम विश्वविद्यालय के प्रो प्रेसिडेंट प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ,रजिस्टर प्रोफेसर राजीव मेहता , सीएफएओ सतीश यादव सहित फैकल्टी स्टाफ उपस्थित रहे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like