GMCH STORIES

पारस हेल्थ, उदयपुर में थाई नागरिक को 12 साल पुराने पीठ दर्द से राहत

( Read 1126 Times)

10 Apr 25
Share |
Print This Page

पारस हेल्थ, उदयपुर में थाई नागरिक को 12 साल पुराने पीठ दर्द से राहत

 उदयपुर: बैंकॉक के होटल व्यवसायी देबद्युति दासगुप्ता को 12 साल से भी ज़्यादा समय से कमर दर्द से जूझने के बाद आखिरकार उदयपुर के पारस हेल्थ में मिनिमली इनवेसिव पोस्टीरियर लम्बर इंटरबॉडी फ्यूजन (PLIF) सर्जरी की सफलता के बाद राहत मिली है। यह एडवांस्ड प्रक्रिया मूल रूप से नैनोटेक्नोलॉजी आधारित स्पाइन सर्जरी थी। इसे डॉ. अमितेंदु शेखर के नेतृत्व में एक्सपर्ट स्पाइन टीम द्वारा की गई थी। सर्जरी के कुछ ही दिनों में उनके जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।
देबद्युति की बीमारी ने सालों तक कंसल्टेशन और विभिन्न इलाजों के बावजूद भी उन्हें दस मिनट से ज्यादा समय तक बैठने या खड़े होने में सक्षम नहीं बना पाए थे। एमआरआई करने पर पता चला कि एक ख़राब डिस्क उनकी तंत्रिका जड़ों को दबा रही थी, इसलिए उन्हें लगातार दर्द हो रहा था। पारस हेल्थ, उदयपुर की मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में क्षमताओं के बारे में जानने के बाद उन्होंने भारत में इलाज कराने का विकल्प चुना।
देबद्युति ने आभार व्यक्त करते हुए  कहा, “"मैं सर्जरी के सफल होने से काफी  प्रभावित और खुश हूँ। अब मैं बिना किसी दर्द के चल सकता हूँ, कपड़े पहन सकता हूँ और घूम सकता हूँ। डॉ. शेखर और उनकी टीम काफी प्रोफेसनल और सपोर्टिव थी। उनकी देखभाल ने मेरी सेहत में बहुत बड़ा बदलाव लाया, खासकर तब जब शहर में मेरी पत्नी के अलावा मेरा कोई रिश्तेदार नहीं था।”
28 मार्च को भर्ती हुए देबद्युति की सर्जरी की गई और तीन दिन बाद ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। चौथे दिन तक वह कमर की बेल्ट के सहारे स्वतंत्र रूप से चलने लगे और फॉलो-अप के लिए वह हॉस्पिटल में वापस भी आए। उनकी रिकवरी में दिन में दो बार फिजियोथेरेपी सेशन भी दिया गया, जिससे उन्हें तेजी से चलने-फिरने में मदद मिली।
डॉ. अमितेंदु शेखर, कंसल्टेंट - स्पाइन सर्जरी, पारस हेल्थ, उदयपुर ने कहा, "मिनिमली इनवेसिव PLIF हमें तंत्रिका जड़ों को डिकंप्रेस करने और मांसपेशियों और ऊतकों को बहुत कम व्यवधान के साथ रीढ़ को स्थिर करने की सहूलियत देता है। इससे मरीजों को तेजी से ठीक होने और ऑपरेशन के बाद की जटिलताओं में कमी के मामले में बहुत लाभ होता है। हमें उदयपुर में ऐसी एडवांस्ड स्पाइनल प्रक्रियाएँ प्रदान करने पर गर्व है।”
देबद्युति अब बैंकॉक लौट रहे हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वे एक हफ्ते के अंदर अपनी सामान्य रूटीन फिर से शुरू कर देंगे।
यह केस पारस हेल्थ की सुलभ, किफायती और वर्ल्ड क्लॉस हेल्थकेयर प्रदान करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गुड़गांव और श्रीनगर सहित पूरे भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ पारस ने कई विदेशी नागरिकों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, जिससे भारत के मेडिकल पर्यटन के लिए वैश्विक सेंटर बनने के सपने को पूरा करने में मदद मिल रही है।
पारस हेल्थ, उदयपुर, अत्याधुनिक तकनीकों और स्किल्ड मल्टीडिस्पिनरी टीम के जरिए स्पाइनल केयर के क्षेत्र में स्टैंडर्ड को लगातार बढ़ा रहा है। इसके अलावा हॉस्पिटल मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में अग्रणी हॉस्पिटल के रूप में अपनी स्थिति को मज़बूत कर रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like