GMCH STORIES

पारस हेल्थ ने एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से एक मरीज में अकेलेसिया कार्डिया का सफल इलाज किया

( Read 3595 Times)

29 Aug 24
Share |
Print This Page

पारस हेल्थ ने एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से एक मरीज में अकेलेसिया कार्डिया का सफल इलाज किया

 उदयपुर: पारस हेल्थ, उदयपुर के मशहूर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन अशोक जैन ने एक शानदार प्रक्रिया को अंजाम दिया है। दरअसल उन्होंने राजसमंद के एक 24 वर्षीय मरीज का एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से सफलतापूर्वक इलाज किया है। मरीज को अकेलेसिया कार्डिया नाम की बीमारी थी। पिछले 3 से 4 सालों से खट्टी डकारें, उल्टी और भोजन निगलने में कठिनाई जैसे लक्षणों से पीड़ित इस मरीज को रेगुलर दवा से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद पारस हेल्थ उदयपुर में उसने जब डॉ. सपन जैन से कंसल्ट किया तो एंडोस्कोपी से अकेलेसिया कार्डिया नामक दुर्लभ बीमारी का पता चला।


अकेलेसिया कार्डिया एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें ओएसोफैगस (अन्नप्रणाली) का निचला हिस्सा पतला हो जाता है और इसका आकार पक्षी की चोंच की तरह हो जाता है। इस वजह से मरीजों के लिए ठोस खाद्य पदार्थों को निगलना मुश्किल हो जाता है और उन्हें फिर भोजन को तरल रूप यानी लिक्विड फॉर्म में खाना पड़ता है। इस बीमारी के समाधान के लिए एक विशेष सर्जिकल प्रक्रिया की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया को "हेलर कार्डियोमायोटॉमी विद डोर फंडोप्लीकेशन" के नाम से जाना जाता है। यह प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, इसके बावजूद डॉ. जैन ने एक छोटे कैमरे से मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल टेलीस्कोप का उपयोग करके सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। 


इस प्रक्रिया के सफल होने पर टिप्पणी करते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. सपन अशोक जैन ने कहा, "अकेलेसिया कार्डिया एक चुनौतीपूर्ण बीमारी होती है। इस बीमारी की वजह से मरीज के जीवन की गुणवत्ता बहुत कम हो जाती है।  एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक तकनीकों के माध्यम से हम इस समस्या को ठीक करने में सक्षम थे, जिससे मरीज चार सालों में पहली बार नार्मल तरीके से भोजन खा पाया। मरीज के स्वास्थ्य में इस तरह के सकारात्मक बदलाव को देखना अविश्वसनीय रूप से काफी ख़ुशी और संतोष की बात है।"


बता दें कि दो घंटे की सर्जरी के तीन दिन बाद ही मरीज सामान्य रूप से भोजन करने में सक्षम हो पाया। उसका सामान्य रूप से भोजन करना उसके ठीक होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुधार साबित हुआ। ऑपरेशन के बाद मरीज को चार दिनों के अन्दर छुट्टी दे दी गई, जिससे उसके पूरी तरह से ठीक होने और उल्टी तथा पेट दर्द जैसे लक्षणों से छुटकारा मिलने का रास्ता साफ़ हो गया। 

डॉ. जैन बेरियाट्रिक और एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में अपनी एक्सपर्टीज के लिए जाने जाते हैं। वह मिनिमली  इनवेसिव सर्जिकल इलाज के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, तथा जरूरतमंद मरीजों के लिए आशा और बेहतर जीवन की गुणवत्ता प्रदान कर रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like