उदयपुर। शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने अब जन सामान्य के स्वास्थ्य की देखभाल व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए संभाग के बड़े मेडिकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (पिम्स हॉस्पिटल ) उमरड़ा के साथ एक वर्ष के लिए अनुबंध किया है। इसके अंतर्गत पिम्स हॉस्पिटल एक वर्ष तक स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े समस्त निजी स्कूलों के सहयोग से उदयपुर संभाग में विभिन्न क्षेत्रो में नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन करेगा जिसमें नि:शुल्क परामर्श, जांच व दवाइयों आदि व्यवस्था होंगी।
इन शिविरों में नाक, कान, गला की जांच, दांतों की जांच, आँखों की जांच, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सा परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, जनरल मेडिसिन के साथ ही नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी उपलब्ध कराये जाएंगे।
स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सीपी रावल, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी व पेसिफिक हॉस्पिटल की ओर से पिम्स के मुख्य वित्त सचिव नमन अग्रवाल एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत ने पिम्स के निदेशक आशीष अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती शीतल अग्रवाल एवं स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से सम्भाग महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा एवं जिला संयोजक अनुभव गौड़ की उपस्थित में एमओयू पर हस्ताक्षर किये। एक वर्ष तक चलने वाले इन शिविरों का आगाज रविवार 22 सितंबर को डबोक स्थित दी एलिट स्मार्ट स्कूल से होगा।