उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के नए बैच का आज से विधिवत आगाज हुआ। इस दौरान नव आगंतुक छात्र छात्राओं का पारंपरिक रिति रिवाज के अनुसार कुमकुंम का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
नए अकादमिक सत्र की विधिवत शुरूआत में संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,विशिष्ठ अतिथि राजकुमार अग्रवाल,पेसिफिक मेडीकल विष्वविधालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ.यू.एस.परिहार,चिकित्सा अघीक्षक डॉ.सुनीता माहेश्वरी एवं सीमा कोठारी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लन करके किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा का कार्य है। इसमें समर्पण, मेहनत और करुणा की अत्यधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे आने वाले समय में समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
ऐक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पीजी कोर्स केवल एक शैक्षणिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह व्यावहारिक ज्ञान, अनुसंधान और नैतिक चिकित्सा प्रथाओं को अपनाने का महत्वपूर्ण अवसर भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इस दौरान पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.एम.एम.मंगल ने संस्थान की उपलब्धियों और चिकित्सा शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेसिफिक हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक है। यहाँ अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, विश्वस्तरीय फैकल्टी और उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करती हैं।
पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं नियंत्रक डॉ. यू.एस. परिहार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास और अनुसंधान की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों,प्रोफेसरों और फैकल्टी मेंबर्स ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।