पैसिफिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय ने 15 नवंबर 2024 को इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । चैंपियनशिप का समापन समारोह दिनांक 17/11/2024 को विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया हाल में संपन्न हुआ, समारोह में मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत कोठारी, मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ विपिन माथुर एवं फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर पी.के.चौधरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नीरज श्रीमाली, फिजिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर हेमंत पांडे, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के डॉक्टर यशवंत मेनारिया, डॉक्टर गगन व्यास, जयसिंह जी, डॉक्टर नीलम यादव आदि खेल प्रभारी एवं श्री विनोद साहू पावर लिफ्टिंग इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी एवं उदयपुर ओलंपिक संघ के सिलेक्टर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के मुख्य वेटलिफ्टिंग कोच चंद्रेश सोनी के अनुसार दो दिवसीय प्रतियोगिता परिणाम निम्न रहे :
पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग -दिनेश चौहान, करण जांगिड़, जयेश कमाया जयेश नागदा ! पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग- प्राची व्यास, ममता तनु ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर पुरुष वर्ग पावर लिफ्टिंग में मोहित भाटी, निखिल शर्मा, फरहान खान रहे। वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में मोहित भाटी दिनेश चौहान जयेश कमोया फरहान खान प्रथम रहे महिलाओं में प्राची सोनी प्रथम रही। प्राची,जयेश एवं करण जांगिड़, बने विश्वविद्यालय बेस्ट लिफ्टर । चैंपियनशिप का आयोजन फार्मेसी विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अनुक्रमण सिंह एवं श्री राजीव सेन के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गुंजन जादौन ने किया । संस्था के चेयरमेन श्री राहुल जी अग्रवाल एवं विश्वविद्ध्यालय रजिस्ट्रार श्री शरद जी कोठारी द्वारा विजेताओं को बधाई दी गई।