GMCH STORIES

पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय मेंसांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

( Read 805 Times)

13 Nov 24
Share |
Print This Page

पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय मेंसांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

उदयपुरएपेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव ष्स्पंदन 2024ष् का आज विधिवत उद्घाटन हुआ। फेस्टिवल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राहुल अग्रवालएप्रिसिडेंट डॉण्एमण्एमण् मंगलएपीएमसीएच के डीन डॉण्उम्मेद सिंह परिहारएडेन्टल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉण्रवि कुमारएनर्सिंग कॉलेज के डीन डॉण्केण्सीण् यादवएफिजियोथेरेपी कॉलेज के डॉण्जफर खानएऑक्यूपेशनल थेरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉण्विशाल शर्माएअसिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर नीरज चपलोत और कार्यक्रम समन्वयक डॉण् ईशा श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर डॉण्एमण्एमण्मंगल ने कहा कि इस फेस्टिवल का आयोजन 14 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा और इसमें विश्वविद्यालय के मेडिकलए डेन्टलए नर्सिंगए फिजियोथेरेपीए ऑक्यूपेशनल थेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र.छात्राएं भाग लेंगे। स्पंदन 2024 न केवल एक सांस्कृतिक महोत्सव हैए बल्कि यह छात्रों के बीच भाईचारेए एकता और विविधता का प्रतीक भी बनता है।
इस महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगाए जिनमें रंगोलीए सोलो डांसए कविता पाठनए अन्ताक्षरीए पोस्टर मेकिंगए मेहंदी प्रतियोगिताए हास्य प्रतियोगिताए पेंटिंगए क्विज कॉम्पिटिशनए एकल गायनए फैशन शोए ग्रुप डांस और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन 14 नवम्बर को एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर नीरज चपलोत ने कहा कि ष्स्पंदन 2024ष् विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच समग्र कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक शानदार प्रयास है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य छात्रों के भीतर सृजनात्मकताएनेतृत्व क्षमता और टीमवर्क को बढ़ावा देना है।
पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय हमेशा अपने छात्रों के शैक्षिक और मानसिक विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और यह सांस्कृतिक महोत्सव उसी दिशा में एक कदम है। इस महोत्सव के जरिए छात्रों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलेगाए और इसके साथ ही विश्वविद्यालय में एक उत्साही और स्वस्थ माहौल का निर्माण होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like