उदयपुर,पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के पेसिफिक कॉलेज ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी में आज वर्ल्ड ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे मनाया गया। विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे 2024 के लिए इस साल की थीम ’ऑक्यूपेशनल थेरेपी फॉर ऑल’ है। क्यों कि यह विषय व्यक्तियों, समुदायों और आबादी को भाग लेने की क्षमता को सुविधाजनक बनाने के लिए पेशे की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ.विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस पेशेवर चिकित्सा के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को बढ़ावा देता है। यह दिन पेशेवर थेरेपिस्ट और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूकता भी बढ़ाता है।
ऑक्यूपेशनल थेरेपी डे 2024 के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग, रंगोली, नुक्कड नाटक एवं पीपीटी के माध्यम से मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ हॉस्पिटल स्टॉफ को ऑटिज्म, सेरेबल पाल्सी, एडीएचडी, डॉउन सिंड्रोम, स्लो लर्नर(आई.डी), ग्लोबल डवलपमेन्ट डिले(जी.डी.डी) जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर विघार्थीयों ने विश्वविघालय कैंपस में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान पेसिफिक कॉलेज ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी के डॉ.कुलदीप सिंह,डॉ.अमित,डॉ.धमेन्द्र,डॉ.आशीष,डॉ.आकांक्षा,रामसहाय मीणा एवं देवेन्द्र आमेटा सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।