पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में डिपार्टमेंट ऑफ साइकियाट्रिक,तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवम डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल साइकोलॉजी पीएमसीएच के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानसिक सुरक्षा सप्ताह के परिपेक्ष्य में आज कार्यशाला का आयोजन हुआ.!
कार्यक्रम संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर संजय नागदा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ उम्मेद सिंह परिहार प्रिंसिपल एवम कंट्रोलर पीएमसीएच,डॉ एस जी मेहता विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग,डॉ के सी यादव संकाय प्रमुख (नर्सिंग) डॉ दीपक सालवी विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, एवम डॉ सुनील जोशी प्राचार्य तिरुपति कॉलज ऑफ नर्सिंग ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की.!
पैसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चैयरमेन श्री राहुल अग्रवाल,सीईओ श्री शरद कोठारी एवम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अमन अग्रवाल ने इस आयोजन की आयोजनकर्ताओं को बधाई दी.!
स्वागत उद्बोधन में डॉ केसी यादव डीन तिरूपति नर्सिंग कॉलेज ने बताया की आज 21वी शताब्दी के नवीन युग मे सभी अवसादों से गिरे हुए रहते है अतएव समय पर मार्गदर्शन,प्राथमिक चिकित्सा एवम सहयोग से अनगिनत व्यक्तियों को मानसिक तनाव से बचाया जा सकता है.
डॉ यादव ने मानसिक रोगों की प्राथमिक चिकित्सा में नर्सेज के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्सिंग अधिकारी अत्यधिक समय मरीजो के साथ बिताते हैं एवम बीमारी में उन्हें निरन्तर उचित मार्गदर्शन देते रहते है जिससे मरीज शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे पाए.!
उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से भी आग्रह किया कि आजकी कार्यशाला में सिखाई हुई बारीकियों का प्रयोग विद्यार्थी नियमित रूप से अपने दोस्तों और परिवार वालो को जागरूक करने में करे.!
व्यख्यान की अगली कडी में डॉ एस जी मेहता, एचओडी साइकियाट्रिक डिपार्टमेंट ने सहकर्मी एवम मित्रो के समर्थन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कितनी बार तनाव की स्थिति में हम सभी बाते सब से साझा नही कर पाते जिसमे मित्रो का सहयोग अति आवश्यक हो जाता है जो कि किसी भी तनाव की स्थिति से निबटने में सहायता प्रदान कर सकता है इसलिए सामान्य जीवन मे हम सभी को उत्तम दोस्तो को सदैव अपने जीवन मे स्थान देना चाइये ताकि निकट भविष्य में होने वाली परेशानियों,तनाव एवम अवसादों से दृढ़तापूर्ण निबटा जा सके.!
डॉ दीपक सालवी एचओडी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट ने मानसिक रोगों से निबटने के लिए योग,मैडिटेशन,विभिन्न थेरेपी के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए इस पर उन्होंने प्रायोगिक व्याख्यान भी लिए जिसे विद्यार्थियों द्वारा खूब सराहा गया.!
इस कार्यशाला में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें हेमंत नागदा,दीक्षिता बोराणा,एवम लखन मेघवाल को क्रमश प्रथम द्वितीय एवम तृतीय की ट्रॉफी आयोजनकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई.!
डिपार्टमेंट ऑफ साइकियाट्रिक तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीपक वैष्णव ने बताया कि इस
कार्यशाला में 250 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही,धन्यवाद प्राचार्य डॉ सुनील जोशी एवम मंच संचालन श्रीमती चेतना पालीवाल द्वारा किआ गया.!