GMCH STORIES

दिया कुमारी की नितिन गडकरी से भेंट

( Read 3191 Times)

29 Mar 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page
दिया कुमारी की नितिन गडकरी से भेंट

 

राजस्थान में सड़क, परिवहन और राजमार्ग परियोजनाओं के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली ।राजस्थान की उपमुख्यमंत्री  दिया कुमारी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में सड़कों के विकास और आधारभूत संरचना के उन्नयन संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी  ने बताया कि बैठक में जयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड, उदयपुर रिंग रोड आदि की डीपीआर के आदेश अगले महीने जारी किए जाने, राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चैड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा म्याजलर अंबासिंह की ढाणी रोड भाग को पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चैड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

 

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि राजस्थान को आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे। सी.आर.आई.एफ. योजना में राजस्थान को 1500 करोड़ की राशि मिलेगी और भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, और ब्रज चैरासी परिक्रमा की डीपीआर का कार्य अगले महीने से शुरू होगा, जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर का कार्य अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जयपुर-सीकर रोड का कार्य तेज गति से किया जाएगा तथा खाटू श्याम जी रिंग रोड एवं सुविधा विकसित करने के लिए डीपीआर के कार्य आदेश जल्द दिए जाएंगें जयपुर किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार की जाएंगी।

जयपुर दिल्ली पुराने हाईवे का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा

 

दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जुलाई तक पुराने हाईवे के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा तथा शाहपुरा बाईपास के लिए डीपीआर के आदेश जल्द दिए जाएंगे और देसूरी की नाल पर डीपीआर का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, और तत्पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं से राजस्थान में सड़क नेटवर्क का सुधार होगा, जिससे राज्य में यात्रा की सुविधा बेहतर होगी और आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like