8 अप्रैल, 2025 उदयपुर।इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय सी टी ए ई में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सी टी ए ई के डीन, प्रोफेसर सुनील जोशी ने
की जिन्होंने अपने उद्घाटन व्याख्यान में छात्रों को उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विक्रमादित्य दवे, आयोजक सचिव और सहायक डीन छात्र कल्याण ने बताया की कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चार प्रमुख इवेंट्स—फाइन
आर्ट्स, साहित्यिक, नाटक, और संगीत—आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन, इन चार इवेंट्स में से दो, साहित्यिक और फाइन आर्ट्स, आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कुल 100 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें डिबेट, एक्सटेम्पोर, कार्टून मेकिंग, कविता लेखन, कोलाज, रंगोली और एलोक्यूशन शामिल थे। प्रत्येक प्रतियोगिता का मूल्यांकन पांच विशेषज्ञों के पैनल द्वारा
किया गया। डॉ. दवे ने घोषणा की कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता विश्वविद्यालय युवा
महोत्सव में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रोफेसर रणवीर शेखावत, डॉ. कल्पना जैन, इंजीनियर विक्रम सीरवी, इंजीनियर अनिता मेनारिया, श्री कमलेश तिवारी ने और इंजीनियर वाहिद हुसैन शामिल थे। महाविद्यालय के छात्र देव्यांग परिहार, हर्षित लोहार, हितेश पटेल, चीत्रांशु बंसल, मोहित बवंकर, और रोहन गोयल ने वॉलन्टीयर कर अपना सहयोग दिया और इस महोत्सव को सफल बनाया।