नई दिल्ली, एनसीसी सार्जेंट मनन शर्मा, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सदस्य और कक्षा 10 के छात्र, ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) 2025 के आइडिया एंड इनोवेशन कॉम्पटीशन में अपने अभिनव ऐप "एस्ट्रोबॉट" को प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देशभर से चुने गए 56 अभिनव विचारों में मनन का प्रोजेक्ट अपनी अनूठी सोच और शौकिया खगोलविदों को समर्थन देने के दृष्टिकोण के लिए विशेष रूप से सराहा गया।
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/508798A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
मूलतः उदयपुर के निवासी मनन को अपने ऐप एस्ट्रोबॉट को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के सामने प्रस्तुत करने का गौरव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मनन ने कहा, "सीडीएस जनरल अनिल चौहान के सामने अपना विचार प्रस्तुत करना अविस्मरणीय अनुभव था। उनकी सराहना मुझे एस्ट्रोबॉट को और विकसित करने और इसे खगोल विज्ञान प्रेमियों के लिए विश्व स्तर पर सुलभ बनाने के लिए प्रेरित करती है।"
"एस्ट्रोबॉट" क्या है?
एस्ट्रोबॉट एक उपयोगकर्ता-अनुकूल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो शौकिया खगोलविदों को रात के आकाश का पता लगाने और समझने में मदद करता है। यह ऐप रीयल-टाइम खगोलीय ट्रैकिंग, नक्षत्र पहचान और स्थान और मौसम की स्थिति के आधार पर व्यक्तिगत स्टारगेजिंग सिफारिशों जैसी सुविधाओं को एक साथ उपलब्ध करवाता है। यह ऐप शुरुआती और अनुभवी खगोलविदों दोनों के लिए सितारों को देखना आसान और आनंददायक बनाता है।
मनन शर्मा की उपलब्धियां केवल एनसीसी तक ही सीमित नहीं हैं। उन्हें 2024 में इसरो के प्रतिष्ठित युवा विज्ञान कार्यक्रम (युविका) के तहत यंग साइंटिस्ट के रूप में चुना गया, जहां उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान के बारे में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया। इसके अलावा, वे एक प्रमाणित टोस्टमास्टर्स स्पीकर हैं और टोस्टमास्टर्स के गवेल क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
आरडीसी 2025 में आइडिया एंड इनोवेशन कॉम्पटीशन, जो एनसीसी कैडेट्स में रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल है, में तकनीकी, उद्यमशीलता और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया गया। इस प्रतिष्ठित मंच पर देशभर से केवल 56 विचारों का चयन किया गया।
एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप एनसीसी प्रशिक्षण का शिखर है, जो भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 2,000 से अधिक कैडेट्स को एक साथ लाता है।