सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के लगभग पचास छात्र-छात्राओं ने उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई) के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकों और हरित ऊर्जा से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभाग की ग्रीन एनर्जी लैब और सोलर पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने 100 किलोवाट के ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली को गहराई से समझा। इस शैक्षणिक दौरे में छात्रों को यह देखने का अवसर मिला कि कैसे हरित ऊर्जा संसाधन ऊर्जा उत्पादन में मददगार होते हैं।
इस अवसर पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमादित्य दवे ने छात्रों के साथ एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किया। उन्होंने हरित ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं और इसके महत्व पर चर्चा की। इसके अलावा, डॉ. दवे द्वारा निर्मित सोलर फिल्म भी छात्रों को दिखाई गई, जिसने उन्हें हरित ऊर्जा के प्रयोग के प्रति प्रेरित किया।
यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा, क्योंकि इससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की समझ भी प्राप्त हुई।