शिक्षा संकाय ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ अल्पना सिंह ,संकाय सदस्य डॉ सपना सेन एवं डॉ निशा सिंघवी रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नलकूप के पूजन से हुआ ।बालिकाएं गीत गाती हुई, कलश हाथ में लिए हुए नलकूप तक पहुंची और नलकूप की पूजा अर्चना की lतत्पश्चात बीएड प्रथम वर्ष जसवंत सिंह द्वारा मुकअभिनय , द्वितीय वर्ष द्वारा कविता पाठ एवं छोटी सी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को जल बचाने हेतु जागरूक किया गया। डॉ अल्पना सिंह द्वारा विद्यार्थियों को जल की बचत हेतु नवीन तकनीक एवं विधियो से अवगत कराया गया । कार्यक्रम प्रभारी डॉ निशा शर्मा एवं श्रीमती किरण राणावत द्वारा जल संचयन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन बीए बीएड द्वितीय वर्ष नेहल जैन द्वारा किया गया l