शिक्षा संकाय ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ब्रेल लिपि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ.अल्पना सिंह संकाय डॉ सपना मावतवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। समावेशी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए दृष्टि बाधित छात्र तन्मय टेलर द्वारा ब्रेल लिपि की आवश्यकता ,महत्व एवं उद्देश्य को बताते हुए वर्तमान समय में उसके आवश्यकता को बताया । दर्शिका कुंवर राठौर द्वारा ब्रेल लिपि की उत्पत्ति का वर्णन किया गया
शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ अल्पना सिंह ने शुभकामना संदेश में ब्रेल लिपि दिवस का महत्व बताते हुए इंटर्नशिप में समावेशी शिक्षा महत्व और इसकी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उपयोगिता की बात को समझाया ।डॉ. सपना मावतवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन B.Ed. प्रथम वर्ष प्रशिक्षणार्थी दर्शिका कुंवर राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एकीकृत पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष B.Ed प्रथम वर्ष और M.Ed द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।