शिक्षा संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया । कार्यक्रम में प्रो. एम.पी. शर्मा सेवानिवृत्त विद्या भवन, प्रो. गायत्री तिवारी सेवानिवृत्त गृह विज्ञान विभाग, प्रो. प्रतिभा पांडे अध्यक्ष शिक्षा संकाय, डॉ. अल्पना सिंह प्रभारी एवं प्राचार्य शिक्षा संकाय रहे। एकीकृत पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
प्रो. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान एक विधान है जो सभी के लिए समान है। एक शिक्षक के रूप में हमारे कर्तव्य है कि हम आदर्श नागरिक का निर्माण करें। प्रो.तिवारी ने कहा कि हम कलम के सिपाही हैं क्योंकि हम समाज के प्रहरी हैं ।एक प्रहरी देश की सेवा करते हैं। आप सभी के लिए गर्व की बात है कि आपका सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रो. पांडे ने गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही। डाॅ अल्पना सिंह ने विद्यार्थियों को अधिकार और कर्तव्य के बारे में समझाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा परेड की प्रस्तुति भी दी गई एवं वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।कार्यक्रम का संयुक्त संचालन प्रशिक्षणार्थी हितिक्षा एवं महेश द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।