उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में प्लेनेटरी परेड पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. कुमुद पुरोहित, डॉ. सपना मावतवाल, डॉ. अनुपा शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत संबोधन संकाय के सदस्य द्वारा किया गया।
इस वर्कशॉप में एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के भूगोल विषय के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। पीपीटी के माध्यम से आकाशगंगा, सौरमंडल, और ग्रहों के एक रेखा में आने जैसी खगोलीय घटनाओं पर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संकाय प्रभारी डॉ. अल्पना सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखने की बात कही। डॉ. कुमुद पुरोहित ने खगोलीय घटनाओं के प्रभावों की जानकारी दी। डॉ. सपना मावतवाल और डॉ. अनुपा शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. मीना पूर्विया, भूगोल प्राध्यापिका थीं, और कार्यक्रम का संयुक्त संचालन प्रशिक्षणार्थियों गौरववर्धन और गुलपशा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीना पूर्विया ने किया।
इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. निशा सिंघवी, डॉ. मोनिका जारौली, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. टीना ओझा, डॉ. दीपा मीणा, डॉ. चंचल नागदा और किरन राणावत भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एकीकृत पाठ्यक्रम के सभी वर्ष के विद्यार्थी भी मौजूद थे।