GMCH STORIES

राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न

( Read 953 Times)

03 Dec 24
Share |
Print This Page

राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न

राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी एवं रेड रिबन क्लब, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। 
विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज और छात्रों में एचआईवी-ऐड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना । अलग अलग माध्यमों का उपयोग करके भारत को 2030 तक ऐड्स मुक्त भारत करने के सपने को साकार करना । 
इस प्रतियोगिता में राज्य के अलग अलग जिलों के लगभग 40 से अधिक शिक्षण संस्थाओं से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनको राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों के नाम पर टीम का नाम दिया गया जो हल्दीघाटी, सज्जनगढ़, चित्तौड़गढ़, मेनाल, कुम्भलगढ़ रहे। यह प्रतियोगिता 5 अलग अलग राउंड में आयोजित की गई  ।  
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रिएटिव ब्रेन अकादमी राजसमंद से वर्षा ईनाणी, लिजा राठौड़, आर्यन शर्मा ने प्राप्त किया ।  द्वितीय स्थान विद्या ग्लोबल स्कूल भीलवाड़ा से लवेश गोयल व लखन बैरागी ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान राजकीय  विद्यालय धार से हेमेंद्र सिंह सिसोदिया व राजकीय विद्यालय मदार से साक्षी सुथार ने प्राप्त किया । जिनको  सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

इस आयोजन में रेड रिबन क्लब के गरिमा भाटी, प्रियंका, अनुज यादव, जितेन्द्र मेघवाल, श्रवण कुमार श्रीमाली एवं अनेक विद्यार्थीयो ने उपस्थिति दर्ज कराई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like