शिक्षा संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ,उदयपुर राजस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार 22- 23 अक्टूबर 2024 को स्वर्ण जयंती बप्पारावल सभागार में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो.आरती श्रीवास्तव , प्रमुख उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग, नीपा, नई दिल्ली ,मुख्य वक्ता प्रो. एस.सी .चौहान ,सेवानिवृत , प्रमुख विशेष आवश्यकता वाले समूह का शिक्षा विभाग एनसीईआरटी, विशिष्ट अतिथि प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान, सेवानिवृत्त , प्रमुख मनोविज्ञान विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ,सम्मानित अतिथि प्रो. एम.पी. शर्मा सेवानिवृत प्राचार्य ,विद्या भवन उदयपुर ,प्रो. दिग्विजय भटनागर शिक्षा संकाय अध्यक्ष , सेमिनार संयोजक एवं विभाग प्रमुख डॉ.अल्पना सिंह उपस्थित रहेंगे। सेमिनार आयोजक समिति डाॅ. कुमुद पुरोहित, डाॅ. सपना मावतवाल ,डॉ. मुनमुन शर्मा ,डॉ. तमन्ना सोनी ,डॉ. निशा सिंघवी ,सुश्री स्वाति लोढ़ा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020: गांधी जी का दर्शन ,दृष्टि, कार्य योजना विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में विषय विशेषज्ञ एवं शोधार्थी भारत के कई अन्य क्षेत्रों के साथ- साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, अल्बानिया , जर्मनी आदि स्थानों से भी अपना प्रस्तुतीकरण देंगे ।