GMCH STORIES

अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में आज आयोजित होंगे दो विशेष संगीतमय कार्यक्रम -माधवानी

( Read 775 Times)

12 Apr 25
Share |
Print This Page

उदयपुर की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली द्वारा अशोका पैलेस, 100 फीट रोड़, शोभागपुरा में दोपहर 2.00 बजे से विशेष संगीतमय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं.

संस्थापक मुकेश माधवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों मण्डली द्वारा आयोजित  "वीडियो गीत प्रतियोगिता- "ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं" आयोजित की गई थी.  इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा उपरणे द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा श्रेष्ठ दस विजेताओं को सरप्राईज गिफ्ट देते हुए विशेष सम्मान किया जाएगा - साथ ही इन्हें उसी ट्रेक पर पूरा गीत गाने का अवसर दिया जाएगा.

कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री अरिहंत मिनरल के दिलीप जैन द्वारा मुख्य अतिथि भोपालसिंह हाड़ा का उनकी विशेष प्रतिभा, दीर्घकालीन अनुभव और संगीत के प्रति समर्पण को देखते हुए सम्मान किया जाएगा.

इसी कार्यक्रम का दूसरा चरण पूरी तरह राजकीय अधिकारी - कर्मचारियों को समर्पित होगा, जो शाम 4.00 बजे से शुरू होगा, जिसमें वे अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.

यह पहल सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के दैनिक कार्यभार के तनाव को कम करने में सहायक होगी और उनके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी.  सुरों की मण्डली हर माह संगीतमय कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसमें शहर के कई गायक, वादक व संगीत प्रेमी भाग लेते हैं.

मुकेश माधवानी ने मण्डली के सभी सदस्यों को तथा उदयपुर के सभी संगीत-प्रेमियों को इस अनूठे सुरमई कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.

मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस के अनुसार विज्ञप्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश माधवानी तथा मुख्य अतिथि माउथ ऑर्गन प्लेयर भोपालसिंह हाड़ा होंगे. मंच संचालन चेतना जैन करेंगी. कार्यक्रम का  संयोजन कैलाश कैवल्या, दिलीप जैन,  ईश्वर जैन "कौस्तुभ", क्वीना मैरी, चेतना जैन तथा मण्डली के सदस्यों के सामुहिक प्रयासों से किया जा रहा है.


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like