GMCH STORIES

रन द माइल, वाक विद स्टाइल   

( Read 397 Times)

27 Apr 25
Share |
Print This Page
रन द माइल, वाक विद स्टाइल   

कोटा,अप्रैल।शहर के इंदप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोचिंग एरिया में रविवार सुबह का नज़ारा कुछ खास था। डकनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोशन एजुकेशन के द्रोण-2 कैंपस से अलसुबह दौड़ते बच्चों का उत्साह देखने लायक था। यह मौका था मोशन एजुकेशन द्वारा आयोजित "रन द माइल, वॉक विद स्टाइल - वॉक ओ रन" इवेंट का। इसमें हज़ारों बच्चों और उनके साथ आए भी दौड़ लगाई। हेल्थ एंड हैप्पीनेस से जुड़ा यह आयोजन मोशन एजुकेशन के फाउंडेशन डिवीजन की ओर से किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना था।

 

स्पेशल जुंबा और डीजे कंसर्ट से आगाज़

 

फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि  कार्यक्रम की शुरुआत एनर्जेटिक जुंबा सेशन और डीजे कंसर्ट से हुई, जिसमें बच्चे ही नहीं, बड़े भी झूमते नजर आए। जैसे ही सूरज की पहली किरणें फैलीं, बच्चों ने डीजे की धुनों पर पूरी एनर्जी के साथ दौड़ की शुरुआत की। माहौल पूरी तरह जोश से भरा हुआ था। कई स्थानों पर म्यूज़िक के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कुछ स्थानों पर देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया।

 

तीन कैटेगरी में हुई मैराथन 

 

मोशन की डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय ने बताया कि वॉक ओ रन तीन कैटेगरी में  हुई। इसमें 1.5 किलोमीटर की मैराथन में सात से 9 साल, तीन किलोमीटर में 10 से 12 साल और 5 किलोमीटर की मैराथन में 13 से 15  साल के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, बैगपैक उपहार और जलपान की व्यवस्था की गई थी। इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को इ-प्रमाणपत्र दिए गए है। इस दौरान मोशन एजुकेशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय और फाउंडेशन डिवीजन के एकेडमिक हेड मुकेश गौड़ भी मौजूद थे। 

 

 विजेताओं को किया सम्मानित

 

वॉक-ओ-रन की शुरुआत डकनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोशन एजुकेशन के द्रोणा-2 कैम्पस से हुई। आगाज मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के अंत में  पहले आयुवर्ग में मितांश जैन, वंश परालिया, विराट सिंह और तनिश, दूसरे में केशव मालव, दीक्षा और मृणाल और तीसरे आयुवर्ग के सबसे बड़े बच्चों में हितिक सिंह, जीवेश सिंह और अनुक्रान्त  सिंह क्रमश विजेता रहे। इनको पुरस्कार और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अन्य विजेताओं को भी  मैडल दिए गए। 

 

सेहत के प्रति सजगता का संदेश

 

कार्यक्रम के प्रमोशनल पार्टनर कोटा हार्ट ग्रुप के डॉ. विपुल खंडेलवाल  ने कहा कि सुबह जल्दी उठना न केवल शरीर को फिट रखता है बल्कि आंतरिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है। हर किसी को अपने परिवार के साथ सुबह उठकर स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like