जैसलमेर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाए जाने वाला बाल दिवस स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडि नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति विषेष लगाव व स्नेह से संबंधित रोचक और प्रेरणादायक प्रसंगों को पढ़कर सुनाया तथा बाल दिवस से संबंधित कविता व गीत भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक वासुदेव ने बताया कि 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा प्रतिवर्ष इस दिन का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जब उन्हें पूर्ण रूप से खेलकूद व मनोरंजन का अवसर मिलता है। इस दिन पढाई लिखाई के साथ साथ तरह तरह के खेलकूद का अवसर उन्हें मिलता है। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती खेतु ने बताया बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा बाल दिवस व चाचा नेहरू से संबंधित भाषण, कविता, गीत, प्रेरक कहानियां व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यरत समस्त स्टाफ ने अपना योगदा दिया साथ ही बच्चों को आर्षीवाद स्वरूप संबोधित किया। इस दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।