जैसलमेर जिले में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत सितम्बर माह के द्वितीय गुरुवार, 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है।
सहायक निदेशक लोकसेवाएॅं पवन कुमार ने यह जानकारी दी एवं उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का प्रभावी ढंग से आयोजन करना सुनिश्चित करावें एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्ति करें। इसके साथ ही जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों को भी आमन्त्रित करें एवं इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग जनसुनवाई में उपस्थित हो।