GMCH STORIES

भव्य शोभायात्रा के साथ ही मरू महोत्सव का बाबा की नगरी से आगाज

( Read 864 Times)

10 Feb 25
Share |
Print This Page




जैसलमेर लोक संस्कृति एवं कलाकारों के स्थापित मंच का पर्याय बन चुके विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2025 का आगाज रविवार को पोकरण में हुआ। चार दिवसीय कार्याक्रमों की कडी में पोकरण विधायक महंत श्री प्रतापपुरी ने रविवार को पोकरण में नेपालेश्वर महादेव की आरती कर महोत्सव का आधिकारिक शुभारम्भ किया। वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ ही सभी हर्षित संभागियों ने शोभायात्रा में उत्साह के साथ भाग लिया।

जिला कलेक्टर श्री प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर श्री सक्षम गोयल, पोकरण एसडीएम प्रभजोतसिंह, अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह ,पूर्व विधायक श्री सांगसिंह भाटी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही उपस्थित जन समूह ने शोभायात्रा की शान बढाई।

पोकरण फोर्ट से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गाें से होती हुई राउमावि पोकरण परिसर पहुंची, जहां अपार जनसमूह भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों का साक्षी बना।

शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

पोकरण फोर्ट से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में अपार जनसमूह और लोक कलाकार, सजे धजे ऊंट, मिस्टर पोकरण एवं मिस पोकरण के प्रतिभागियों का शहरवासियों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा की शान बीएसएफ के सजे धजे ऊंट बढा रहे थे।

रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैलून छोड कर मेले की शुरूआत की गई। जिसके पश्चात भव्य रंगारंग कार्यक्रम लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रमुख रूप से जलाल खां द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मरूधरिया धोरा में चाले रेल गाडी गीत पर सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने मन मोहक प्रस्तुतियां दी। रेंवताराम भील द्वारा भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसके पश्चात बालिका स्कूल की छात्राओं ने लेजियम एवं राजकीय विद्यालय लंवा की छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजस्थानी पेरोडी गीतों पर डेजर्ट पब्लिक स्कूल पोकरण के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को सराहा गया। कवंराज एण्ड पार्टी तथा लाखे खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी गई।

ग्रामीण खेलों ने जमाया रंग

कार्यक्रमों की कडी में ग्रामीण खेलों ने दर्शकों का मन मोहा। साफा बांधों प्रतियोगिता में कुल पांच संभागियों ने भाग लिया, जिसमें भैरूलाल विजेता रहे। जिसके पश्चात पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे बांके जवानों मिस्टर पोकरण एवं मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें गोपालसिंह भाटी बने मिस्टर पोकरण एवं अभिलाषा चौधरी मिस पोकरण बनी। इसके पश्चात रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें काफी जद्दोजहद के बाद पुरूष वर्ग में महादेव क्लब एवं महिला वर्ग में पीएल जिम विजेता रहे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश उज्जवल ने किया एवं प्रतियोगिता के आयोजन में यशवीर सिंह, घनश्याम माली, महेन्द्र रतनू ने सहयोग किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like