(mohsina bano)
उदयपुर। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में देश के आठ राज्यों में प्रस्तावित एकात्म अभियान के ब्रोशर का विमोचन जिला परिषद उदयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री रिया डाबी ने किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अभियान से सभी वर्गों के पुरुषों और महिलाओं को लाभ मिलेगा। इन सत्रों में भाग लेने से प्रदेश के ग्रामीणों को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास के साथ व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।
हार्टफुलनेस केंद्र के समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने जानकारी दी कि हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रदेश के 1800 गांवों में संचालित किया जाएगा। यह अभियान ग्रामीण नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है, जिसमें सूक्ष्म आसन, प्राणायाम, मुद्रा और ध्यान के माध्यम से आंतरिक शांति, तनाव मुक्ति और आत्म-संवर्धन को बढ़ावा दिया जाएगा। इन सत्रों में विशेष रूप से तनाव मुक्ति, शारीरिक दुर्बलता, उच्च रक्तचाप, एकाग्रता में कमी और भावनात्मक संतुलन पर केंद्रित योगासन, प्राणायाम एवं मुद्राओं का अभ्यास कराया जाएगा।
हार्टफुलनेस प्रतिनिधियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इन सत्रों को सामुदायिक केंद्रों, स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य उपयुक्त स्थलों पर आयोजित करने की अनुमति का अनुरोध किया। प्रशिक्षित स्वयंसेवक इन सत्रों का आयोजन सभी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क करेंगे। इस अवसर पर हार्टफुलनेस प्रशिक्षक डॉ. सुबोध शर्मा (पूर्व अधिष्ठाता, एमपीयूएटी), राजसमंद जिला समन्वयक श्री देवी लाल चंदेल, उदयपुर जिला समन्वयक एवं आयकर अधिकारी सुआ लाल मीणा उपस्थित रहे। मीणा ने सभी के समय, विश्वास, प्रोत्साहन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।