GMCH STORIES

तीन दिवसीय 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24 प्रारम्भ

( Read 1532 Times)

08 Nov 24
Share |
Print This Page

तीन दिवसीय 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24 प्रारम्भ

उदयपुर। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से 8 नवम्बर से होटल इन्दर रेजीडेन्सी में राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल का तीन दिवसीय 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24 होटल इन्टर रेजीेडेन्सी में प्रारम्भ हुआ।
कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ. लक्ष्मण सिंह झाला ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित करेगी एवं नेत्र चिकित्सा में भविष्य में आने वाली कई चुनौतीयो एवं चिकित्सा में आ रही जटिलताओं का समाधान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिक निभाने वाली है। इस कांफ्रेंस में 500 से ज्यादा नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं जिसमें राजस्थान के अलावा 30 ऐसे नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से इस कांफ्रेंस में भाग लेने आए हैं और वह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अब तक के अनुभवों एवं अपनी विषय विशेषज्ञता को सबके सामने साझा करेंगे ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके।
सोसाइटी चौयरमेन डॉक्टर विशाल अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस का यही उद्देश्य है कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में जो नई तकनीक आई है उसे सभी के सामने प्रस्तुत करना एवं उस तकनीक के उपयोग एवं नेत्र चिकित्सा में उसके लाभ के बारे में सभी को अवगत कराना है। इसके साथ ही नेत्र चिकित्सा में आ रही कई चुनौतियां एवं जटिलताओं के बारे में भी वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर उन चुनौतियों एवं जटिलताओं का समाधान निकालना इस कांफ्रेंस का उद्देश्य है।
कॉन्फ्रेंस की दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें राज्य के डेढ़ सौ रेजीडेन्ट डॉक्टर्स भी भाग ले रहे हैं। जो वरिष्ठ चिकित्सकों एवं नेत्र चिकित्सा के विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे लेक्चरों के माध्यम से अपना ज्ञान वर्धन भी कर रहे है। उन्हें नैत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीक नए इलाज एवं नए कार्यों के बारे में इस कांफ्रेंस के माध्यम से आसानी से जानकारी भी मिल जाएगी। यह कॉन्फ्रेंस विद्यार्थियों के लिए नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिएएक वरदान साबित होगी।
कॉन्फ्रेंस में अलख नयन नेत्र मंदिर में विभिन्न प्रकार की गई आज की गई नेत्र सर्जरी का आयोजन स्थल पर लाइव प्रसारण किया गया। इसके माध्यम से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई तकनीक का भी सबके सामने डिस्प्ले हो पा रहा है।
डॉ.अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस में एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर टी टी आल की भी मौजूदगी रहेगी जो अपने अनुभव और नई तकनीक का सभी डॉक्टर को ज्ञान करवाएंगे। इसके साथ ही राजस्थान नेत्र समिति द्वारा प्रोफेसर टी टी आल को सम्मानित भी किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता डॉक्टर गुलाम अली सचिव राजस्थान नेत्र सोसायटी एवं डॉक्टर संजीव देसाई कर रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like