उदयपुर। हवाला स्थित शिल्पग्राम में 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘शिल्पग्राम महोत्सव’ में मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का ‘लावणी’ नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ लोक देवता लाई हारोबा को खुश करने के लिए किया जाता है, जिसमें डांसर्स हर धुन और बीट पर भाव-भंगिमाएं प्रस्तुत करते हैं। वहीं, ‘लावणी’ नृत्य झूमने और उत्साह भरने वाला होता है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है। शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर 19 महिला-पुरुष डांसर्स यह नृत्य प्रस्तुत करेंगे।