उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए अब जोधपुर शहर में भी समाजसेवा के 4 प्रोजेक्ट शुरु कर रहा है। इन प्रोजेक्ट में 400 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि इस संबंध में बुधवार को जोधपुर में उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें चार प्रोजेक्ट शुरु करने का निर्णय किया गया। इनमें महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर, ब्यूटी पार्लर कोर्स, प्रोफेशनल मेहंदी प्रशिक्षण शिविर तथा डांस प्रशिक्षण शिविर शामिल है। यह सभी शिविर जोधपुर शहर में ही चलेंगे जिसके लिए बुधवार को स्थान व संसाधन को अंतिम रुप दिया गया। श्री बागडी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के मिशन तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संगठन काम कर रहा है। इन चार प्रोजेक्ट के लिए प्राथमिक स्तर पर ही 200 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है, जबकि 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है। इन महिलाओं का प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाने अथवा घर पर रह कर काम करने वाली महिलाओं को घर पर ही काम देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए संगठन की ओर से अभी से कुछ संस्थाओं से बात की जा रही है।