उदयपुर। संभाग में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के तत्वावधान में 29 मार्च को एक शाम मां अम्बे व खाटु श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि यह आयोजन आयड मार्ग पर महासतिया चौराहे पर स्थित सत्यम् गार्डन में आयोजित किया जाएगा। दरबार में माताजी व खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया जायेगा। महाआरती के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा तथा पुष्प वर्षा से भक्तों का स्वागत किया जाएगा। आयोजन के दौरान 101 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम भी होगा। भजन संध्या में उदयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मधुबाला राव व रेलमगरा के पिन्टु सेन अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। उदयपुर के मुकेश पालीवाल मंच संचालन करेंगे। बागडी ने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भक्तों से भाग लेने की अपील की है।