-राजस्थानी थीम पर लोक संगीत की प्रस्तुतियां, कार्यकर्ता सम्मान भी होगा: आकाश बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन के स्थापना दिवस पर 21 मार्च को आयोजित भव्य समारोह सुर समागम में बॉलीबुड कलाकार महेंद्र अलबेला अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ उदयपुर की जनता के लिए शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि लगातार सेवा कार्यों में तत्पर संगठन स्थापना दिवस के मौके पर समाज सेवा की कई नई योजनाएं भी हाथ में लेगा। संगठन को इसी महीने एक साल पूरा होने जा रहा है। इस उपलक्ष में 21 मार्च को भव्य समारोह महासतिया चौराहा स्थित सत्यम गार्डन में शाम को 6 बजे से आयोजित होगा। सुर समागम नाम से आयोजित इस समारोह में मुंबई के महेंद्र अलबेला के अलावा राजस्थान की विशेष थीम पर कलाकार राजस्थान लोक संगीत की विशेष प्रस्तुतियां देंगे। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली सहित अन्य कई विशिष्ठजन भी उपस्थित रहेंगे।
संरक्षक विनोद पांडे ने बताया कि स्थापना दिवस के साथ ही संगठन समाजसेवा के अन्य कार्यों को लेकर रणनीति तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि संगठन ने एक साल के भीतर ही समाज सेवा के अनेक कार्य हाथ में लेकर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया है। 15 बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा व्यवस्था के साथ ही गांवों में चिकित्सा कैंप आयोजित किए गए तथा पांच हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा किट वितरित कर उन्हें पढने के लिए प्रेरित किया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की मुहिम से समाज में जाग्रति फैलाई जा रही है। संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि संगठन के कामों को देखते हुए कई नए कार्यकर्ता भी जुडे हैं। संगठन का महिला मोर्चा भी सक्रिय रुप से काम कर रहा है। संगठन की ओर से महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया है तथा आगामी 17 मई को सर्व समाज के लिए निशुल्क सामूहिक विवाह भी आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक मेनारिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण मेहता, महामंत्री गायत्री साहू, उपाध्यक्ष जाह्नवी जोशी, संतोष तंवर सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।