GMCH STORIES

प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

( Read 963 Times)

23 Feb 25
Share |
Print This Page
प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक

उदयपुर,उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है। बजट 2025-26 में सरकार ने युवा, कृषक, मजदूर वर्ग, महिलाओं सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए गांव-गरीब-शोषित तक सरकार की योजनाओं और घोषणाओं का लाभ समय पर पहुंचाएं।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में प्रभारी सचिव टी. रविकांत की उपस्थिति में बजट घोषणा - 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की स्पष्ट मंशा है कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में विलंब नहीं होना चाहिए, इसलिए रविवार का अवकाश होने के बावजूद प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों में भेज कर समीक्षा बैठकें ली जा रही हैं। सरकार योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।
प्रभारी सचिव टी रविकांत ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। समन्वय के अभाव में कोई कार्य टाइम पर पूरा नहीं होता है तो यह अच्छी स्थितियां नहीं कही जा सकती। उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहता को उदयपुर से जुड़ी सभी बजट घोषणाओं की टाइम लाइन शीट तैयार कराने के निर्देश दिए। इसमें घोषणा से जुड़े सभी कार्यों यथा प्रस्ताव, भूमि आवंटन, टेण्डर, वर्कऑर्डर आदि का अनुमानित तिथि सहित उल्लेख हो। टाइम लाइन शीट अनुसार ही समय-समय पर कार्यों की मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए साइट विजिट कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए निस्तारित कराने के भी निर्देश दिए।
प्रारंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए राज्य बजट में उदयपुर के लिए हुई घोषणाओं की जानकारी दी। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने संचालन करते हुए विभाग वार बजट घोषणाओं पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर विभाग स्तर पर अब तक की तैयारियों, भूमि की आवश्यकता, भूमि आवंटन से जुड़े प्रस्तावों, राज्य स्तर से अपेक्षित कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

नाइट ट्यूरिज्म के लिए कैफे एरिया तय हो
राज्य बजट में उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढावा देने की घोषणा की गई है। बैठक में शहर विधायक ताराचंद जैन ने अवगत कराया कि उदयपुर में पर्यटकों के लिए रात्रि में भोजन आदि की बड़ी समस्या लंबे समय से चली आ रही है। पूर्व में रोडवेज परिसर में कैफे के लिए प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिला कलक्टर ने युडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी व पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर नाइट टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाने तथा कैफे एरिया भी तय करने की बात कही।
 

देवसोमनाथ व शीतलामाता को भी पर्यटन सर्किट में शामिल करने का सुझाव
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बजट में उदयपुर क्षेत्र के लिए घोषित टाइबल पर्यटन सर्किट में डूंगरपुर के देवसोमनाथ मंदिर और शीतलामाता को भी शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि दोनों स्थल जन आस्था के बड़े केंद्र हैं।
 

पुरानी लंबित घोषणाओं को पूरा कराएं
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पिछले सत्र के बजट में घोषित कुछ कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी दी। इस पर प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया। जिला कलक्टर को ऐसे सभी कार्यों को चिन्हित करने, इससे जुड़े इशू को साल्व कराकर जल्द से जल्द क्रियान्विति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
 

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी घोषणाएं जल्द पूरी हों
प्रभारी सचिव टी रविकांत ने बजट में उदयपुर के लिए स्वास्थ्य से जुडी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरता बरतते हुए कई घोषणाएं की हैं। इन सभी की क्रियान्विति प्राथमिकता से होनी चाहिए, ताकि आमजन को उसका त्वरित लाभ मिल सके।
 : प्रभारी मंत्री मीटिंग। उदयपुर में बजट घोषणा- 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक को संबोधित करते जिले के प्रभारी तथा राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा
--000--

प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा की पत्रकार वार्ता
युवा भ्रमित न हों, मेहनत करें, परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सरकार कटिबद्ध : प्रभारी मंत्री
राज्य बजट विकसित राजस्थान के संकल्प का आईना, समय पर होगी घोषणाओं की क्रियान्विति
फोटो संलग्न
उदयपुर, 23 फरवरी। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर है। राज्य बजट बजट 2025-26 में जहां एक तरह ढांचागत विकास पर फोकस किया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ग के हितों का भी ध्यान रखा है। प्रदेश के पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित और सवंर्धित करने को भी प्राथमिकता दी गई है।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा रविवार को उदयपुर में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के उपरान्त पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की समस्या रही, लेकिन हमारी सरकार ने इस पर पूर्ण अंकुश लगाया है। आगामी समय में एक लाख से अधिक पदों पर विभिन्न भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। युवा भ्रमित नहीं हो, पूरी मेहनत करें। सरकार की ओर से आश्वस्त करता हूं कि सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित होंगी।
प्रभारी मंत्री ने बजट में उदयपुर को मिली सौगातों का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर के ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के महत्पवूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्रों को शामिल करते हुए 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जएगा। उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा ढांचागत विकास, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने, पर्यटन विकास, शैक्षिक उन्नयन, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उदयपुर में अभूतपूर्व सौगातें मिली हैं।
बहुमंजिला इमारतों के लिए जलापूर्ति की समस्या से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत की है। इससे इस समस्या का स्थायी समाधान होगा। बिजली से जुड़े सवाल का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने आमजन को आश्वस्त किया कि 100 यूनिट निःशुल्क बिजली यथावत रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली आदि भी उपस्थित रहे।


बजट में उदयपुर को मिली सौंगातें
प्रेसवार्ता में प्रभारी मंत्री ने बताया कि 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट में उदयपुर के ऋषभदेव को शामिल किया गया है। उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी। भारोड़ी से पलानाकलां वाया  छोटी खेड़ी मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली)- उदयपुर- 16 करोड़ रूपये का प्रावधान राज्य बजट में किया गया है। इसके अलावा मेजर डिस्ट्रीक्ट रोड सुदृढ़ीकरण के तहत कोटड़ा क्षेत्र में (11 किमी.) सड़क का सुदृढ़ीकरण, 70 करोड़ रूपये की लागत से भीण्डर से पाणुन्दफिला, भमरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुनर्निमाण व चौड़ाईकरण, उदयपुर में बलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य, रामगिरी पहाड़ी बड़गांव, उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर, पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना, उदयपुर में 200 फ्लैट्स की योजना, कोटड़ा, झाडोल में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधित कार्य, सीवर लाइनों के अंदर सीसीटीवी के द्वारा कंडीशन एसेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे ट्रेंचलेस मैथ्ड से बदलने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार नवरत्न कॉलोनी, उदयपुर में सीवरेज लाइन व कनेक्शन का कार्य, उदयपुर शहर व आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य, नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन, उदयपुर के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य, उदयपुर में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा, कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय, उदयपुर में वैदिक गुरूकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना, उदयपुर संभाग में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, स्पोर्ट्स स्कूल/कॉम्प्लेक्स संबंधी कार्य, लेक्रोज एकेडमी की स्थापना, गोगुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, गागुन्दा में ट्रॉमा सेंटर बनेगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बैड क्षमता के स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। उदयपुर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प) भी स्थापित किया जाएगा। माही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य, खरताना बांध (मावली) नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य, उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनेगा। नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र स्थापना भी प्रस्तावित की है। अमरख महादेव-उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा। प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर युवाओं को हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में स्किल अपग्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटेलिटी स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। युवाओं को फ्यूचर रेडी इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए प्रत्येक संभाग में सेंटर फोर एडवांस स्किल एण्ड करियर कांउसलिंग की स्थापना, सभी संभाग मुख्यालयों पर 50 बेडेड सरस्वती हाफ वे होम तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क की स्थापना भी की जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like