जयपुर, एशिया के जाने-माने क्रिकेट के खिलाड़ी एक ही ग्राउंड पर अपने फैन्स को फिर एक बार चौकों छक्कों की गूंज सुनाएंगे। मौका होगा नाथद्वारा, उदयपुर में एमपीएमएससी ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे एशियाई लीजेंड्स लीग 2025 टी20 टूर्नामेंट का। 10 मार्च से 18 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में पांच सबसे बड़े एशियाई क्रिकेट देशों - भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों से बनी टीमें रोमांचक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
इसी कड़ी में लीग की ड्राफ्टिंग कार्यक्रम का शहर में आयोजन हुआ, जिसमें 300 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पांच टीम मेंबर्स का गठन हुआ। इस दौरान लीग कमिश्नर, बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा, मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमैन मंत्राराज पालीवाल, एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान और लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, जयपुर के ईएमसीएल फाउंडर और लीग आयोजक रवि कुमार यादव और ऑल टी20 डायरेक्टर नीरज कुकरेजा ने पांचों टीम के प्लेयर्स की घोषणा की। कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर और क्रिकेट एक्सपर्ट समीर कोचर और स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर सागारिका छेत्री उपस्थित रही।
कार्यक्रम के बारे में जयपुर से लीग आयोजक रवि यादव ने बताया कि पांच टीम इंडियन रॉयल्स, श्रीलंका लायंस, अफगानिस्तान पठान्स, एशियाई स्टार्स और बांग्लादेश टाइगर्स के प्लेयर्स का चयन और जर्सी लांच हुआ। जिसमें भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफ़ान पठान, बैट्समैन शिखर धवन, ऑल राउंडर युसूफ पठान इंडियन रॉयल्स के लिए खेलेंगे। वहीं श्रीलंका लायंस के लिए ऑलराउंडर थिसारा परेरा, बैट्समैन तिलकरत्ने दिलशान, उपल थरंगा मैदान पर आएंगे। जबकि अफगानिस्तान पठान्स के लिए अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, एम शहज़ाद, समीउल्लाह शिनवारी वहीं बांग्लादेश टाइगर्स के लिए मोहम्मद अशरफुल, तमीम इक़बाल, नईम इस्लाम और एशियाई स्टार्स के लिए भारत के केदार झादव, सौरभ तिवारी, ओमान के मेहरान खान और यूएई के अब्दुल शकूर शामिल रहेंगे। इस 9 दिवसीय लीग में 15 मैचेस खेले जाएंगे जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
टूर्नामेंट के बारे में मंत्राराज पालीवाल ने बताया कि ये टूर्नामेंट नाथद्वारा के लिए बहुत से अवसर और उपलब्धियां लाएगा। ये पहली बार होगा जब इस तरह का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट ‘श्रीनाथ जी’ की नगरी में होने जा रहा है। सभी खेल प्रेमियों के लिए ये एक खास अनुभव हो उसकी काफी तैयारियां की जा रही है जिसके लिए 10 मार्च को होने वाली ओपनिंग नाईट अपने आप में यादगार होगी। ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स और एक्टर्स उपस्थित होंगे इसी के साथ रंगा-रंग रौशनी के बीच फायरवर्क्स और 100 से अधिक डांसर्स, ड्रोन शो आदि माहौल में चार चांद लगा देंगे। इस लीग में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स इरफ़ान पठान, सुरेश रैना, वीरेंदर सेहवाग, युसूफ पठान जैसे मशहूर खिलाड़ियों की मौजूदगी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देगी।