GMCH STORIES

कुश्ती को मिलेगी नई पहचान, हर खेल प्रतिभा को मिलेगा बेहतर मंच: दत्ता

( Read 1230 Times)

22 Mar 25
Share |
Print This Page
कुश्ती को मिलेगी नई पहचान, हर खेल प्रतिभा को मिलेगा बेहतर मंच: दत्ता

 राजस्थान कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेषाधिकार प्राप्त राजीव दत्ता शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे दत्ता का जिला कुश्ती संघ और विभिन्न खेल संगठनों ने भव्य स्वागत किया।


नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पूर्व महापौर पारस सिंघवी, देवनारायण धाबाई, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, चंद्रपाल सिंह चुंडावत (क्रिकेट संघ), कन्हैयालाल धाबाई (वॉलीबॉल संघ), दिलीप सिंह (बास्केटबॉल संघ), विकास साहू (शतरंज संघ), सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर भीमराज पटेल, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के भूपेन्द्र सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल संघ के करण सिंह चुंडावत, प्रहलाद चौहान और शतरंज, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी व वॉलीबॉल संघ के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

इसके अलावा, जिला खेल अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, व्यापार संघों और समाजों के प्रतिनिधियों ने भी दत्ता का अभिनंदन किया। इससे पूर्व, शहर के मुख्य मार्गों पर विशाल वाहन रैली के रूप में उनका काफिला गुजरा, जहां नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में भी उदयपुर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने दत्ता का स्वागत किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भी उन्हें उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।

कुश्ती को मिलेगा नया मंच

प्रेस मीट में राजीव दत्ता ने राजस्थान में कुश्ती को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनमें स्थानीय स्तर पर मैट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, खिलाड़ियों को बेहतर पोषण देना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला कुश्ती संघों और प्रदेश पदाधिकारियों को समन्वयपूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर नियमित दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़ सकें और हरियाणा की तरह प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।

अपने उदयपुर प्रवास के दौरान, राजीव दत्ता ने भगवान एकलिंगजी मंदिर और नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मेडल विजेता बेटी को दिया ₹51,000 का पुरस्कार

सर्किट हाउस में राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सोनिया ओड़ को सम्मानित किया।

जब उन्हें सोनिया की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने कुश्ती संघ की ओर से उसे ₹51,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा। दत्ता ने सोनिया को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि वह आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like