GMCH STORIES

फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने उदयपुर में पहला टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर शुरू कर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया

( Read 662 Times)

12 Mar 25
Share |
Print This Page

फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने उदयपुर में पहला टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर शुरू कर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया

उदयपुरः एजुकेशन कंपनी, फिजिक्सवाला (पीडब्लू) ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है और उदयपुर में अपने पहले टेक-इनेबल्ड पीडब्लू विद्यापीठ सेंटर का उद्घाटन किया है, जो हिरण मगरी मेन रोड पर स्थित है। पीडब्लू के राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जयपुर, कोटा, सीकर और जोधपुर में भी कई केंद्र हैं। उदयपुर विद्यापीठ केंद्र का उद्घाटन पीडब्लू के सीईओ ऑफलाइन, अंकित गुप्ता, द्वारा किया गया। इसमें 12 टेक-इनेबल्ड कक्षाएं है, जो एक अनुकूल शिक्षण वातावरण प्रदान करता है।

नया पीडब्लू विद्यापीठ 1st, 2nd और 3rd फ्लोर, ऋद्धि-सिद्धि प्राइड, पी एंड टी कॉलोनी के सामने, सेक्टर-5, हिरण मगरी मेन रोड, उदयपुर, राजस्थान 3130022 में स्थित है।

पीडब्लू विद्यापीठ टेक-इनेबल्ड ऑफलाइन केंद्र हैं, जहां छात्र अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित इन-पर्सन कक्षाओं में भाग लेते हैं। ये केंद्र JEE, NEET और फाउंडेशन के लिए एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं और साथ ही सभी शैक्षणिक परीक्षाओं एवं ओलंपियाड पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। इन केंद्रों में छात्रों के लिए रिकॉर्डेड लेक्चर, NCERT सामग्री में सहायता, ऑफलाइन डाउट-सॉल्विंग, डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स (DPPs), विशेष मॉड्यूल, एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग किट्स, पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQs), और PW-AITS (पाक्षिक टेस्ट) जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, केंद्रों में स्टूडेंट सक्सेस टीम (SST) के लिए एक समर्पित डेस्क और माता-पिता एवं शिक्षकों के लिए एक डैशबोर्ड सिस्टम भी है, जो छात्रों की प्रगति पर रियल-टाइम अपडेट प्रदान करता है।

अंकित गुप्ता, सीईओ ऑफलाइन, फिजिक्सवाला (पीडब्लू), ने कहा, "पीडब्लू में, हम हमेशा छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने का प्रयास करते हैं। हमारा मानना है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से कठिन हो सकता है। उदयपुर में अपना पहला पीडब्लू विद्यापीठ केंद्र खोलकर, हमारा लक्ष्य टेक-इनेबल्ड गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को उनके घरों के करीब लाना है और देशभर में और अधिक शैक्षिक हब-स्पॉट विकसित करना है।"

वर्तमान में, पीडब्ल्यू के पास भारत के 20 राज्यों में 150 से अधिक विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर हैं। इसके अलावा PWSAT के लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी हैं, जिसमें हिस्सा लेकर विद्यार्थी 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों में होगी। इसमें कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी बैठ सकेंगे। JEE या NEET के लिए ड्रॉप लेने वाले विद्यार्थी भी इसमें बैठ सकेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like