GMCH STORIES

गोपेन्द्र नाथ भट्ट,त्वरित टिप्पणी-राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

( Read 3425 Times)

03 Dec 24
Share |
Print This Page
गोपेन्द्र नाथ भट्ट,त्वरित टिप्पणी-राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में देश विदेश के प्रवासी राजस्थानियों को आमन्त्रित करने के लिए राजस्थान फाउंडेशन ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है। समिट के दूसरे दिन दस दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस समिट में राजनीतिक  नेताओं के अलावा देशी विदेशी प्रवासी,वैश्विक निवेशक,उद्योग जगत की हस्तियां, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी गण आदि भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समिट में देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां के भी राजस्थान में निवेश के लिए आने की उम्मीद हैं।

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा के नेतृत्व में फाउंडेशन की टीम समिट में भाग लेने वाले प्रवासी राजस्थानियों की सूचियों को अपग्रेड कर रही है तथा सभी प्रतिभागियों से संपर्क किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  दिल्ली और देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत प्रवासी राजस्थानी संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है। समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव के पंजीयन से लेकर उनके लिए समिट के एंट्री पास, कॉन्क्लेव का एजेंडा आदि सभी जानकारियों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों को रजिस्ट्रेशन के बारे में सतत मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा और अमित सिंघल एवं नई दिल्ली में राजस्थान फाउण्डेशन की अधिकारी डॉ मीनाक्षी यादव ने पिछले दिनों दिल्ली और असम स्थित प्रवासी राजस्थानी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर समिट के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया था। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों से अधिक से अधिक संख्या में समिट में भाग लेने तथा रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया था। राजस्थान फाउंडेशन के प्रयासों के फल स्वरूप राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों की राजस्थानी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समिट में भाग लेने के लिए अपने पंजीयन कराए हैं। साथ ही विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के पंजीकरण भी बड़ी संख्याओं में हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में राजस्थान के जाने माने और देश के नामचीन उद्योगपति जयपुर आएंगे। इसके साथ ही कई देशों के एम्बेसडर भी समिट में शामिल होंगे। वहीं इस समिट में कई देशों के मंत्री और अधिकारी भी आएंगे। इन उद्योगपतियों के जयपुर आने का सिलसिला अगले सप्ताह विशेष रूप से आठ दिसंबर से शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने इन सभी के ठहरने की व्यवस्था की है। इसके लिए तीन बड़े होटल आईटीसी राजपूताना शेरेटन, जयपुर मैरियट और रामबाग पैलेस आदि में कमरे बुक किए जा रहे हैं।गुलाबी नगरी जयपुर में आने वाले धन कुबेरो
में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आईटीसी ग्रुप के चेयरमैन संजीव पुरी, श्री सीमेंट के एमडी हरिमोहन बांगड, तक्षशिला हेल्थ केयर रिसर्च सर्विसेज की चेयरमैन गीताजंली किर्लोस्कर, जेसीबी के एमडी दीपक सेठी,अवाडा पावर के चेयरमैन विनीत मित्तल, टाटा पॉवर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, टाटा केमिकल्स के एमडी आर. मुकुन्दन, टीवीएस के एमडी सुदर्शन वेणु, डीसीएम श्रीराम के एमडी अजय श्रीराम, अपोलो हॉस्पिटल की एमडी सुनीता रेड्डी, जेके सीमेंट के एमडी माधव सिंघानिया, हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक हिंदुजा, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज, वॉल्वो के एमडी कमल बाली, अंबुजा सीमेंट के चेयरमैन हर्षवर्धन निवेदिया, विप्रो ग्रुप के रिशाद प्रेमजी, भारतीय एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन संजय अग्रवाल आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय बताए जा रहें हैं।

नौ दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समिट के विधिवत उद्घाटन के बाद पहले दिन के सत्र में मेक इन इंडिया की झलक भी दिखाई देगी, जिसमें देशभर की कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। ऐसा राजस्थान में पहली बार होगा, जब कंपनियों के प्रोडक्ट्स की एग्जीबिशन लगेगी। दस दिसंबर को अप्रवासी राजस्थानी और प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन होगा। इसके बाद 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव होगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में छह देशों के साथ अलग- अलग सेशन होंगे। इसके साथ ही 12 सेक्टोरियल सेशन भी होंगे।इसके साथ ही दो दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित होंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह तथा मंत्रिपरिषद के अन्य मंत्री गण और प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत तथा अन्य अधिकारियों ने देश विदेश में रोड शो कर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए देश विदेश में बसे प्रवासियों और निवेशकों को जयपुर आमंत्रित किया है।  उल्लेखनीय है कि समिट का उद्देश्य वैश्विक निवेश, तकनीकी नवाचार और सतत विकास का केंद्र बनने के राजस्थान के विजन को आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समिट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बना लिया है और अपने शासन काल के एक वर्ष पूरा होने वाले जलसे सहित समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर इन मेगा इवेंट्स को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाने की पहल भी की है। उम्मीद है नए वर्ष 2025 से पहले आयोजित होने वाले इन आयोजनों की सफलता से मुख्यमंत्री शर्मा का कद और अधिक बढ़ेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like