उदयपुर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भूविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय भूवैज्ञानिक प्रदर्शिनी 11 जनवरी को किया जाएगा । विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर शहर से कई विश्वविद्यालय महाविद्यालय और विद्यालय के प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिसके अंतर्गत अरावली पर्वतमाला के प्राचीन और बहुमूल्य खनिजों से नवीनतम चट्टानों, जेम स्टोन, लेड जिंक कॉपर, मैंगनीज़ जैसे धात्विक खनिजो सैंडस्टोन, लाइमस्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, क्वार्टज़िट, जैसी चट्टानों ज्वालामुखी, प्लेट टेक्टोनिक, जियोलॉजीकल टाईम स्केल जैसी भूवैज्ञानिक जानकारियां विद्यार्थियों को दी जाएगी। भू विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत सेन ने जानकारी देते बताया कि इस प्रदर्शिनी में कई तरह की चट्टानों, खनिजों, करोड़ों साल पूर्व के जीवाश्मों, भूवैज्ञानिक सर्वे में काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों, पेट्रोलॉजिकल माइक्रोस्कोप डीजीपीएस, जैसी आधुनिक उपकरणों के बारे में बताया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को विषय में बारे में जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में उनकी रुचि को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है। पार्टिसिपेशन के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए 9887266405 पर 09 जनवरी तक सम्पर्क कर सकते है।