उदयपुर,भूपाल नोबल्स संस्थान का 103वां स्थापना दिवस आज प्रताप चौक प्रांगण में भावभीनी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के नर्मदेश्वर महादेव प्रांगण में यज्ञ हवन का आयोजन होगा और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एन. ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि भूपाल नोबल्स संस्थान की स्थापना 2 जनवरी 1923 को तत्कालीन महाराज कुमार भूपाल सिंह, बेदला राव राज सिंह, और मामा अमान सिंह रलावता के प्रयासों से केवल दो विद्यार्थियों के साथ हुई थी। आज यह संस्थान एक विश्वविद्यालय का रूप ले चुका है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।