GMCH STORIES

ईऐसटीडी उदयपुर में डॉ अशोक जैतावत का "अनलॉक योर फुल पोटेंशियल यूसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" पर व्याख्यान 

( Read 859 Times)

08 Apr 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page

ईऐसटीडी उदयपुर में डॉ अशोक जैतावत का "अनलॉक योर फुल पोटेंशियल यूसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" पर व्याख्यान 

उदयपुर:  इंडियन  सोसाइटी फॉर  ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, उदयपुर चैप्टर (ISTD) में मोटिवेशनल सोसाइटी ऑफ अचीवर्स के अध्यक्ष डॉ अशोक जैतावत ने "जीवन में अपनी पूरी क्षमताओं तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से कैसे पहुंचे" विषय पर आयोजित हाइब्रिड संगोष्ठी में जानकारी दी। डॉ जैतावत ने बताया कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें थोड़ा सा और प्रयास करके अपने जीवन को सफल बनाते हुए सोसाइटी को भी फायदा पहुंचा सकते हैं। अपने वार्ता में डॉ जैतावत ने 80-20 रूल, विभिन्न प्रकार के मनुष्य, जीवन का सार, प्रोक्रेस्टिनेशन, एटीट्यूड, आइजनहावर मैट्रिक्स, स्किल,   एबिलिटी, मोटिवेशन, टाइप्स ऑफ़ फैलियर्स, लर्निंग पिरामिड, मशीन लर्निंग, 7 हैबिट ऑफ हाईली सक्सेसफुल पीपल आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कैसे हम अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं इस विषय पर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसमें आईऐसटीडी के चेयरमैन वीवी नंदावत ने वक्ता का परिचय देते हुए सबका स्वागत किया और सचिव डॉ कमल सिंह राठौड़ ने ऐसे आयोजनों की महत्ता और आज के संदर्भ में आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में  आईऐसटीडी के सदस्यों सहित करीब 25 विद्यार्थीयों ने भी हिस्सा लिया और करीब 45 व्यक्तियों ने विश्व के कई शहरों से भाग लिया। इसमें डॉ जीएस सोरल, डॉ जयश्री सिंह, प्रणय जानी, जयश्री जैन, अशोक सारस्वत आदि कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like