उदयपुर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के हिन्दी विभाग की ओर से रेडियो पत्रकारिता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रेडियो पत्रकारिता से जुड़े अमित चेचानी ने रेडियो पत्रकारिता का परिचय देते हुए इसके विविध आयामों पर प्रकाश डाला और कहा कि युवा अपनी अच्छी आवाज का उपयोग रेडियो क्षेत्र में कर सकते हैं। वे रेडियो जोकी या आकस्मिक उद्घोषक के रूप में पार्ट टाइम एवं फुल टाइम काम कर सकते हैं। आज निजी रेडिया चैनल्स के युग में इस क्षेत्र में अनन्त संभावनाएं हैं। इससे पूर्व महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने मुख्य वक्ता को उपरणा धारण करवाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और कहा कि युवाओं को रेडियो पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी आवाज और योग्यता का उपयोग करना चाहिए। यही नहीं प्रिंट मीडिया में भी लेखन कौशल से युक्त युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
डाॅ. कमल सिंह राठौड़ ने भी रेडियो पत्रकारिता से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. हुसैनी बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किये और अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. चन्द्ररेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थीगण एवं संकाय सदस्य आदि उपस्थित थे।